एनर्जी, यूटिलिटीज, रिसोर्सेज और सर्विसेज यूनिट के ग्लोबल हेड थे सुदीप सिंहसुदीप करीब 20 साल से इन्फोसिस के साथ थे, इस्तीफे की वजह साफ नहींपिछले साल अक्टूबर में कंसल्टिंग ग्लोबल हेड ने, अगस्त में सीएफओ ने इस्तीफा दिया थाDainik Bhaskar Jan 08, 2019, 01:08 PM ISTबेंगलुरु. आईटी कंपनी इन्फोसिस के ग्लोबल हेड (एनर्जी, यूटिलिटीज, रिसोर्सेज और सर्विसेज यूनिट) सुदीप सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सुदीप करीब 20 साल से इन्फोसिस के साथ जुड़े हुए थे। उनके इस्तीफे की वजह पता नहीं चल पाई है।सुदीप के कार्यकाल में बढ़ा था यूनिट का मुनाफासुदीप अपने वर्टिकल में 1.5 अरब डॉलर का पोर्टफोलियो संभाल रहे थे। सुदीप ने अपने वर्टिकल का रेवेन्यू 10 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर 75 करोड़ डॉलर पहुंचा दिया था।छह महीने में इन्फोसिस से यह तीसरा बड़ा इस्तीफा है। सुदीप से पहले अक्टूबर 2018 में कंपनी के कंसल्टिंग ग्लोबल हेड केन टूम्ब्स ने इस्तीफा दिया था। अगस्त 2018 में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर एमडी रंगनाथ ने पद छोड़ा था।
Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 06:13 UTC