सचिन ने विलियमसन को दिया था प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड, कही थी ये बात - News Summed Up

सचिन ने विलियमसन को दिया था प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड, कही थी ये बात


नई दिल्ली, जेएनएन। World Cup 2019 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए कीवी कप्तान केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। केन विलियमसन को ये अवार्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दिया। सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान जो बात कही थी उसका खुलासा हो गया है।क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने खुद इस बात का खुलासा किया कि प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान उनके और केन विलियमसन के बीच क्या बातचीत हुई थी। सचिन तेंदुलकर के मुताबिक, "मैंने केन विलियमसन से अवार्ड देते समय कहा था कि आपके खेल को हर किसी ने सराहा है और आपके लिए ये वर्ल्ड कप शानदार गया है।"14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को बाउंड्री काउंट के आधार पर जीत मिली थी, क्योंकि पहले 50-50 ओवर का मैच और फिर सुपरओवर भी टाई हुआ था। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में सचिन तेंदुलकर ने विलियमसन से इस बात का जिक्र नहीं किया था कमजोर लक की वजह से कीवी टीम हारी।केन विलियमसन ने वर्ल्ड कप के 11 मैचों की 9 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतकों की बदौलत 578 रन बनाए थे। बतौर कप्तान एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केन विलियमसन पहले खिलाड़ी बन गए। सचिन ने ये भी बताया है कि शांत चित वाले कप्तान केन विलियमसन की बदौलत कीवी टीम को इतनी सफलता हासिल हुई है।Posted By: Vikash Gaur


Source: Dainik Jagran July 18, 2019 08:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...