खास बातें ट्रांसजेंडर समुदायों के लिए बिहार सरकार का ऐतिहासिक कदम ट्रांसजेंडर को सेक्स चेंज के लिए मिलेगी राशि किराए पर घर ना देने पर होगी जेलट्रांसजेंडर समुदायों के लिए बिहार सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किन्नर महोत्सव में एक घोषणा की. बिहार की राजधानी पटना में हुए इस महोत्सव में उन्होंने कहा कि जो भी ट्रांसजेंडर अपनी मर्जी से अपना सेक्स चेंज कराना चाहता है तो बिहार सरकार उसे ऑपरेशन के लिए 1.5 लाख रुपये देगी. सिर्फ यही नहीं, नीतिश कुमार सरकार द्वारा किए गए ट्रांसजेंडरों के लिए और भी कई वादों को सुशील कुमार मोदी ने बताया. इसके साथ ही एक ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड का गठन किया गया है जो LGBTQ समुदाय के अधिकारों को ध्यान रखेगा.
Source: NDTV July 18, 2019 08:03 UTC