Hindi NewsLocalUttar pradeshAmethiSangrampurDainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News, Latest Dainik Bhaskar News, Stray Animals Destroy Crops In Sangrampurसंग्रामपुर में आवारा पशुओं से फसलें बर्बाद: किसान परेशान, सरकार से राहत दिलाने की मांग कीशिव मोहन मिश्रा | संग्रामपुर(अमेठी), अमेठी जिला 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकखेत में घूमते बेसहारा पशु।अमेठी के संग्रामपुर विकासखंड में किसान आवारा पशुओं के आतंक से जूझ रहे हैं। आवारा पशुओं के झुंड खेतों में खड़ी फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों की महीनों की मेहनत बर्बाद हो रही है। किसान सरकार से इस समस्या से राहत दिलाने की मांग कर रहे हैं।किसानों के अनुसार, आवारा पशुओं के झुंड कुछ ही मिनटों में कई बीघे फसल नष्ट कर देते हैं। हाल ही में बहेलियापुर और राजापुर अमेरुआ गांवों के खेतों में लगी हरी-भरी फसल को आवारा पशुओं ने पूरी तरह चट कर दिया।किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने खेतों में झटका मशीन, कंटीले तार, बांस-बल्ली और रस्सियों का जाल लगाया है। हालांकि, नीलगाय के झुंड इन सुरक्षा उपायों को भी भेदकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में भी किसान खेतों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन फसलें सुरक्षित नहीं रह पा रही हैं।किसान आशीष चौरसिया ने बताया कि गेहूं की हरी-भरी फसल उग चुकी है, और थोड़ी सी लापरवाही होने पर आवारा पशु इसे मिनटों में नष्ट कर देते हैं। इस क्षेत्र में किसान मुख्य रूप से सरसों, चना, मटर और गेहूं की खेती करते हैं, लेकिन पकी हुई फसल को सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है।किसान मनीष चौरसिया ने जानकारी दी कि आवारा पशुओं के झुंड सुबह-शाम, रात और दोपहर के समय खेतों में आते हैं और पूरी फसल नष्ट कर देते हैं। दिन-रात रखवाली करने के बावजूद किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। किसानों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है और समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।वेद प्रताप, हरिनाथ, शिव प्रसाद, शिवम संतदीन, श्याम बहादुर लल्लन और रविंद्र कुमार सहित कई किसानों ने सरकार से इस गंभीर समस्या से जल्द राहत दिलाने की मांग की है।
Source: Dainik Bhaskar December 20, 2025 04:02 UTC