Hindi NewsLocalUttar pradeshDeoriaHetimpurBonfire Became A Support For People In The Bitter Cold. Deoria News, Latest Deoria News, Deoria Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarकड़ाके की ठंड में अलाव लोगों का सहारा बनी: शीतलहर और घने कोहरे से परेशान हुए लोगउमेश कुमार | हेतिमपुर(देवरिया सदर), देवरिया 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकअलाव के पास बैठे लोग।हेतिमपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। तापमान में गिरावट के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है, और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।पिछले तीन दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी इसी तरह का घना कोहरा और शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है।ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। हेतिमपुर में विभिन्न स्थानों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। आपको बता दें कि पड़ रही कड़ाके सर्द मौसम में सर्दी ,खांसी ,फीवर की संभावना काफी बढ़ जाती हैं विशेषज्ञ डॉक्टर इस मौसम में गर्म पानी ज्यादा से ज्यादा पीने की सलाह देते हैं।तथा स्नान करने के लिए गर्म पानी से नहाने की सलाह देते हैं। हेतिमपुर में चाय की दुकानों पर गर्म चाय की बिक्री बढ़ गई है । इस सर्द मौसम में गर्म कपड़ों की खरीदारी में भी तेजी आई है। रेडीमेड दुकानों पर ऊनी वस्त्रों और गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है, जहां लोग अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं।
Source: Dainik Bhaskar December 20, 2025 03:20 UTC