Hindi NewsLocalUttar pradeshBalrampurLalpurlaibuddiDainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News, Latest Dainik Bhaskar News, Road Broken In Patohakot Villageपटोहाकोट गांव में सड़क टूटी: ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को परेशानी, मरम्मत की मांगवीर बहादुर यादव | लालपुर लैबुड्डी(तुलसीपुर), बलरामपुर 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकटूटी सड़क।ग्राम पंचायत पटोहाकोट तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्राम प्रधान केसरी सिंह ने बताया कि यह गांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आता है। सड़क पूरी तरह से टूटी होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती हैं।विशेष रूप से स्कूली बच्चों को प्रतिदिन स्कूल पहुंचने में अत्यधिक परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के कारण आपातकालीन सेवाओं तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है।ग्रामीणों में रणवीर सिंह, अरुण कुमार सिंह, राज कुमार यादव, मंगल देव, राम जी मौर्या, राम गोपाल और अभिषेक शर्मा सहित कई लोगों ने सड़क की मरम्मत की मांग की है।
Source: Dainik Bhaskar December 20, 2025 02:58 UTC