Hindi NewsLocalUttar pradeshBarabankiMasauliDainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News, Latest Dainik Bhaskar News, Deep Potholes On The Barabanki Bahraich Highwayबाराबंकी-बहराइच हाईवे पर बने गहरे गड्ढे: मसौली चौराहे के पास दुर्घटनाओं का खतरा, एनएचएआई पर लापरवाही का आरोपआदर्श रावत | मसौली (नवाबगंज), बाराबंकी 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकसड़क किनारे बने गड्ढे।बाराबंकी-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मसौली चौराहे के पास सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे गंभीर हादसों का कारण बन रहे हैं। हाईवे के किनारे की मिट्टी धंसने से सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पर इन गड्ढों की मरम्मत में लापरवाही बरतने का आरोप है।स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहन ओवरटेक करते समय सड़क के किनारे चले जाते हैं। ऐसे में इन गड्ढों में वाहन गिरने से बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। इस मार्ग से लगातार गुजरने वाले ट्रक, बस और अन्य भारी वाहनों के लिए यह स्थिति अधिक खतरनाक है।घने कोहरे के दौरान दृश्यता कम होने पर यह खतरा और बढ़ जाता है। कोहरे में ये गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटना की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इसके बावजूद, अब तक न तो कोई चेतावनी संकेत लगाए गए हैं और न ही गड्ढों को भरने या मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है।स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों में इस लापरवाही को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि समय रहते मरम्मत न होने पर किसी भी बड़े हादसे की जिम्मेदारी सीधे तौर पर एनएचएआई और संबंधित अधिकारियों की होगी। इस संबंध में टोल मैनेजर मोहित नागपाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और हाईवे किनारे बने सभी गड्ढों को जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar December 20, 2025 03:16 UTC