Hindi NewsLocalChhattisgarhRaipurRaipur Bhilai (Chhattisgarh) Coronavirus Cases; Lockdown Update | Chhattisgarh Corona Cases District Wise Today News; Korba Durg Bilaspur RajnandgaonAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसंक्रमण घटा लेकिन कोहराम जारी: छत्तीसगढ़ में प्रत्येक 100 जांच पर 10 लोगों में ही मिला कोरोना, रायपुर में 3000वें मरीज ने जान गंवाईरायपुर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकछत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण काफी हद तक नियंत्रण में आता दिख रहा है। सोमवार को प्रदेश भर में काेराेना के 65 हजार टेस्ट हुए। वहीं 6 हजार 577 नए मामले सामने आए। इस मान से प्रत्येक 100 जांच में केवल 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह पिछले 17 दिनों की सबसे बेहतर स्थिति है। लेकिन मौतों की संख्या कम नहीं होने से कोहराम जारी है। सोमवार को प्रदेश भी 149 मरीजों की मौत हुई। इसमें अकेले रायपुर जिले के 20 मरीज शामिल हैं।इन मौतों के साथ रायपुर जिले में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3 हजार हो गई है। सोमवार को सर्वाधिक 22 मरीजों की मौत बिलासपुर में हुई। इनको मिलाकर बिलासपुर में कोरोना से मृतकाें की संख्या 1102 हो गई है। मई 2020 से अब तक प्रदेश भर में 11 हजार 883 मरीजों की मौत हो चुकी है।35 दिनों बाद एक लाख से कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्याछत्तीसगढ़ में सोमवार को 13 हजार 875 लोगों ने कोरोना काे मात दी। यह नए संक्रमित मरीजों का दो गुना है। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 96 हजार 156 हो गई है। 35 दिनों के बाद प्रदेश में पहली बार मरीजों की संख्या एक लाख से कम हुई है। इससे पहले 12 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 98 हजार 856 थी। 16 मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 3 हजार 593 थी।अब तक 82 लाख से अधिक की जांचप्रदेश में अभी तक कोरोना के 82 लाख 36 हजार 565 टेस्ट हुए हैं। इसमें से 36 लाख 72 हजार 467 टेस्ट तो 16 फरवरी से अब तक के तीन महीनों में हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में प्रत्येक 10 लाख की आबादी पर 2 लाख 86 हजार 748 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 9 लाख 19 हजार 54 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 03:00 UTC