अजमेर में तूफान ताऊ ते का असर: सुबह से ही बारिश का दौर जारी; ठंडी हवाओं के साथ मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से भी मिली राहत - News Summed Up

अजमेर में तूफान ताऊ ते का असर: सुबह से ही बारिश का दौर जारी; ठंडी हवाओं के साथ मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से भी मिली राहत


Hindi NewsLocalRajasthanAjmerSawan Showers In Vaisakh, Rimjhim Since Morning; Cold Winds, Pleasant Weather, Cloudy Clouds, Relief From Heat AlsoAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअजमेर में तूफान ताऊ ते का असर: सुबह से ही बारिश का दौर जारी; ठंडी हवाओं के साथ मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से भी मिली राहतअजमेर 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकछाए बादल व रिमझिमअरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताऊ ते के चलते अजमेर में सुबह से रिमझिम बरसात की झड़ी लगी रही। वैशाख माह में सावन सा नजारा देखने को मिला। बादल छाए रहे और मौसम में ठंडक बनी रही। बीते दिनों से पड़ रही गर्मी से भी राहत मिली और सुबह 7 बजे शहर का तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह 11 बजे 22 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।रिमझिम से बहता पानीतूफान ताऊ ते के असर के चलते सोमवार को पूरे दिन सुबह से ही बादलों ने सूर्य को अपनी ओट में लिया हुआ था, इस कारण कभी बादलों के छाए रहने तो कभी धूप के खिलने का क्रम जारी रहा। शाम को बादल और घने हो गए, मगर तूफान और बारिश की स्थिति नहीं बनी। देर रात रिमझिम हुई। सुबह चार बजे से ही यह दौरान नियमित चला। इससे मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलती रही और मौसम में गर्मी से लोगों को राहत मिली। अजमेर सहित जिले के कई हिस्सों में रिमझिम का दौर चल रहा है।रिमझिम बरसातआसपास के जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होगीमौसम विभाग केंद्र जयपुर के डायरेक्टर आरएस शर्मा के अनुसार 18 और 19 मई को ताऊ ते का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर जोधपुर तथा आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा नागौर, बीकानेर, चूरू, अजमेर, सिरोही जयपुर, भरतपुर संभाग और आस-पास के जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।ऐसे रिमझिम में छाई बूंदअधिकतम पारे में 4 डिग्री की गिरावटमौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम पारा 33.8 डिग्री तथा न्यूनतम पारा 26.0 डिग्री रहा। सुबह की आर्द्रता 61 और शाम की आर्द्रता 47 प्रतिशत रही। रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम पारे में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम पारे में भी 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को सुबह की आर्द्रता 61 और शाम की आर्द्रता 47 प्रतिशत रही।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 02:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...