आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की हैक की गई बिजली वेबसाइटों को बहाल करने के ऐवज में हैकर्स ने छह बिटकॉइन (20 लाख रुपये) की मांग की है। खुद पुलिस ने यह बात मानी है। हैकर्स ने पैसा जमा करने के लिए दो वेबसाइट के लिंक दिए हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इनसे उनका कोई सुराग नहीं मिला है।दोनों राज्यों की बिजली वेबसाइट्स पर गुरुवार को अटैक किया गया। तेलंगाना की बिजली वितरण कंपनी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेल भेजा था। कंपनी के एक कर्मचारी ने अनजाने में उसे क्लिक कर दिया। उसके बाद आंध्र और तेलंगाना के बिजली वितरण निगमों के कंप्यूटर वायरस की चपेट में आ गए। दोनों राज्यों की बिजली वितरण कंपनियां एक दूसरे से जुड़ी हैं।साउदर्न पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. (एसपीडीसीएल) के निदेशक टी श्रीनिवास का कहना है कि इस साइबर हमले में डेटा चोरी नहीं हुआ। उनकी संस्था की वेबसाइट खुली हुई है, जबकि उत्तरी क्षेत्र की कंपनी की वेबसाइट को बहाल करने का काम चल रहा है।उनका कहना है कि दोनों राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों की वेबसाइटों और आईटी से जुड़ी चीजों की देखरेख टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) करती है। वायरस हमले के तत्काल बाद ही कंपनी के विशेषज्ञ आंध्र और तेलंगाना पहुंच चुके हैं।
Source: Dainik Bhaskar May 03, 2019 07:55 UTC