He will reach his home soon. https://t.co/s6cjHOq819 — sonu sood (@SonuSood) June 10, 2020इससे पहले सोनू ने एक और बुजुर्ग आदमी की मदद की थी। उनके पड़ोसी ने सोनू को ट्वीट करते हुए लिखा था, 'सोनू सूद सर हमारे घर के बाजू में एक बुजुर्ग आदमी रहते हैं। उनको अपने परिवार के पास जाना है। हमने बहुत कोशिश की लेकिन ट्रेन या बस कुछ नहीं मिल पा रहा। उन्हें गोरखपुर जाना है तो क्या आप घर पहुंचाने में उनकी मदद करेंगे?' सोनू ने इस ट्वीट पर झट से रिप्लाई देते हुए लिखा, कल घर जाएंगे? कोई साथ में जाने के लिए है जो उनका ख्याल रखे? डिटेल्स भेजें।सोनू सूद पिछले डेढ़ महीने से हर रोज तकरीबन 1000 प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के काम में लगे हैं। बसों और ट्रेन के बाद अब सोनू चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए भी मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही सोनू ने 170 प्रवासी मजदूरों को मुंबई से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए देहरादून पहुंचाने की व्यवस्था कराई थी।
Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 10:01 UTC