UP: नगरपालिका का अमानवीय कृत्य, सड़क पर हुई थी शख्स की मौत, कोरोना के डर से कूड़ा गाड़ी में उठाया शव - News Summed Up

UP: नगरपालिका का अमानवीय कृत्य, सड़क पर हुई थी शख्स की मौत, कोरोना के डर से कूड़ा गाड़ी में उठाया शव


मौके पर एक एंबुलेंस भी थी, लेकिन एंबुलेंस के कर्मचारियों ने शव को इस डर से छूने से मना कर दिया कि मृतक को कोरोना हो सकता है. बलरामपुर जिले की उतरौला तहसील में मोहम्मद अनवर नाम के 42 साल के एक शख्स किसी काम से आए थे. यह साफ नहीं है कि अनवर की मौत कोरोनावायरस से हुई है या नहीं. बलरामपुर के पुलिस कप्तान देवरंजन वर्मा ने इस रवैये की आलोचना करते हुए NDTV से कहा कि यह बहुत ही अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार है. अगर उन्हें कोरोना का संदेह था भी तो उन्हें PPE किट पहनकर शव ले जाना चाहिए था, न किसी ज़िंदा आदमी का अपमान किया जा सकता है और न ही किसी के शव का.


Source: NDTV June 11, 2020 09:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */