Colombo - I am in constant touch with Indian High Commissioner in Colombo. We are keeping a close watch on the situation. @IndiainSL — Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 1555823655000Explosions have been reported in Colombo and Batticaloa today. We are closely monitoring the situation. Indian citi… https://t.co/MOlWRgmBzL — India in Sri Lanka (@IndiainSL) 1555823847000श्रीलंका के 3 चर्च और 3 होटलों में धमाके की खबर से करोड़ों भारतीय भी चिंतित हैं। बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के लोग यहां रहते हैं। अभी तक किसी भारतीय के धमाकों की जद में आने की खबर नहीं है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि वह कोलंबो स्थित भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।भारतीय दूतावास ने भी ट्वीट करके कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। दूतावास की ओर से ट्वीट किया गया, 'कोलंबो और बट्टीकालोआ में धमाके की खबरे हैं। हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। मदद या किसी जानकरी के लिए भारतीय नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: +94777903082 +94112422788 +94112422789 । श्रीलंका के नंबरों के अलावा इन भारतीय नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं: +94777902082 +94772234176न्यूज एजेंसियों ने स्थानीय मीडिया के हवाले से इस धमाके में दर्जनों लोगों के मारे जाने और सैकड़ों के घायल होने की बात कही है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि उनकी टीम के लोग इसमें हुए नुकसान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं।
Source: Navbharat Times April 21, 2019 05:39 UTC