कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के खिलाफ FIR, धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप - News Summed Up

कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के खिलाफ FIR, धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप


दक्षिण मुंबई के कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में लिखा है कि मिलिंद देवड़ा ने 2 अप्रैल को दक्षिण मुंबई में प्रचार के दौरान कहा था कि शिवसेना ने पर्युषण के दौरान जैन मंदिरों के सामने नॉन वेज बनाकर शाकाहार का विरोध कियाथा. कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम को अचानक उनके पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को मुंबई में कांग्रेस की कमान सौंप दी गई थी. दूसरी तरफ, कांग्रेस के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने एक ट्वीट में कहा, 'छोटे दुकानदार से लेकर बड़े उद्योगपति तक, दक्षिण मुंबई के का मतबल उद्योग है. हमें मुंबई में उद्योग-धंधों को वापस लाकर युवाओं को नौकरी प्रदान करने की दिशा में काम करना चाहिए और यही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए''.


Source: NDTV April 21, 2019 05:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */