Ayodhya/Faizabad News: अयोध्याः 80 साल से कुंवारे थे पररू मियां, 40 साल की विधवा से रचाई शादी - 80 years old man married with 40 year old widow in ayodhya - News Summed Up

Ayodhya/Faizabad News: अयोध्याः 80 साल से कुंवारे थे पररू मियां, 40 साल की विधवा से रचाई शादी - 80 years old man married with 40 year old widow in ayodhya


उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के रुदौली इलाके के रहने वाले पररू मियां ने आखिरकार 80 साल की उम्र में निकाह कर लिया। उन्होंने शनिवार को 4 बच्चों की मां 40 वर्षीया नफीसा का हाथ थाम लिया। पररू जहां अभी तक अविवाहित थे, वहीं नफीसा विधवा हैं और उन्होंने दूसरी शादी नहीं की थी। जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले पररू मियां की यह अनोखी शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।गौरतलब है कि जीवन के 8 दशक पार कर चुके रुदौली के ख्वाजा हॉल (तिपाई) के रहने वाले चौधरी इकबाल परवेज उर्फ पररू मियां ने अब तक शादी नहीं की थी। परिवार के लोगों ने यह मान लिया था कि अब मियां शादी नहीं करेंगे लेकिन शनिवार को 40 साल की नफीसा का हाथ थामकर उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया। एक बेहद सादगी भरे समारोह में पररू मियां और नफीसा ने एक-दूसरे को अपना हमसफर कबूल कर लिया।उनकी शादी के उपलक्ष्य में शनिवार को भोज भी आयोजित किया गया था, जिसमें उनके रिश्तेदारों सहित इलाके के जाने-माने लोग शामिल हुए थे। इस दौरान सभी ने नवदंपति को शुभकामनाएं दीं। बता दें कि पररू मियां की शादी रुदौली के गली-मोहल्ले में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। हर तरफ उनकी शादी की ही चर्चा है। पररू मियां की बेगम नफीसा बानो के चार बच्चे हैं और वह विधवा हैं। पति के इंतकाल के बाद उन्होंने दूसरी शादी नहीं की थी और पररू मियां भी अभी तक अविवाहित थे।


Source: Navbharat Times April 21, 2019 05:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */