कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) यहां से चुनाव मैदान में हैं, और उनका मुकाबला बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के साथ है. प्रकाश राज ने इस तरह कन्हैया कुमार को लेकर ट्वीट किया जिस पर लोगों के खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. प्रकाश राज ने बेगूसराय में मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की और कन्हैया कुमार को लोगों की आवाज बताया. हाल ही में बॉलीवुड के प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने कन्हैया कुमार पर जमकर हमला बोला था. इतना ही नहीं उन्होंने कन्हैया कुमार को आतंकवादी बताते हुए कहा था कि वो देश के टुकड़ेृ-टुकड़े करना चाहता है.
Source: NDTV April 21, 2019 05:37 UTC