स्कॉटलैंड (Scotland) के एडिंगबर्ग जू (Edinburgh Zoo) में शेर के बाड़े में ऐसी चीज देखने को मिली जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. शेर के बच्चे ने अपने मां पर ही अटैक करने की कोशिश की. शेर का बच्चा धीरे से मां के पीछे आया और अचानक पीछे से पकड़ लिया. लोग कमेंट में शेर के बच्चे की खूब तारीफ कर रहे हैं. जिनमें से तीन शेर के बच्चे की बच पाए हैं, दो की मौत हो चुकी है.
Source: NDTV October 10, 2019 05:26 UTC