शहर की गलियों में सब्जी और फल बेचने वाले रेहड़ी वालों के आईडी कार्ड बनने शुरू - News Summed Up

शहर की गलियों में सब्जी और फल बेचने वाले रेहड़ी वालों के आईडी कार्ड बनने शुरू


मार्केट कमेटी, पंचकूला ने सोमवार से शहर की गलियों में फल व सब्जियां बेचने वालों को फोटो पहचान-पत्र बनाने शुरू कर दिए हैं। फल और सब्जियां बेचने वाले सभी विक्रेताओं को फोटोग्राफ के साथ मार्केट कमेटी के ऑफिस में आकर पहचान-पत्र बनवाने को कहा जा रहा है। पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि बिना फोटो पहचान-पत्र के किसी को भी गलियों में फल व सब्जियां बेचने की इजाजत न दी जाए। लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए उन्हें घर पर ही सब्जियां व फल भेजे जा रहे हैं। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने सब्जी व फल बेचने वालों को विभिन्न सेक्टरों की गलियों में घूमने की इजाजत दी हुई है। गलियों में घूमकर फल व सब्जी बेचने वालों की कोई ऐसी चेकिंग नहीं की जा रही थी। जिससे यह पता लग सके कि वह कोरोना पीड़ित है या नहीं। इनमें से अगर कोई एक भी कोरोना महामारी से पीड़ित हुआ तो वह शहर के कई लोगों में यह बीमारी फैला सकता है। टेलीविजन पर कुछ सब्जी व फल विक्रेताओं की ओर से फलों व सब्जियों पर थूकते दिखाए जाने पर रेजिडेंट्स दहशत में थे। जिस वजह से रेजिडेंट्स की मांग पर इन फल व सब्जी विक्रेताओं के फोटो पहचान पत्र बनाने का काम शुरू कर दिया गया। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशंस के अध्यक्ष आरपी. मल्होत्रा ने दो दिन पहले गलियों में घूम रहे सब्जी व फल बेचने वालों को फोटो पहचान पत्र जारी करने की मांग की थी। उन्होंने इस बारे में डिप्टी कमिश्नर सहित नगर निगम कमिश्नर व कई अन्य अफसरों से बात की थी। आरपी. मल्होत्रा का कहना है कि पंचकूला में भी 125 लोग तब्लीगी जमात के दिल्ली में हुए कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे हैं। हालांकि इन्हें क्वारेंटीन किया गया है, लेकिन ऐसे कई लोग शहर में छिपे भी हो सकते हैं। मल्होत्रा की मांग थी कि लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए गलियों में फल व सब्जियां बेचने वालों के टेस्ट होने चाहिए। इनके टेस्ट नेगेटिव आने पर ही सब्जी व फल बेचने की इजाजत दी जानी चाहिए। उन्होंने मांग की थी कि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन इन फल व सब्जी बेचने वालों को फोटो पहचान-पत्र जारी करे। यह पहचान पत्र उनकी रेहड़ी पर लगा हो ताकि लोग निश्चिंत होकर इनसे सब्जियां व फल खरीद सके।फोरा के अध्यक्ष आर.पी. मल्होत्रा का कहना है कि पूर्व पार्षदों की परमिशन से भी शहर में कई खाने-पीने का समान, सब्जियाें की गाड़ियां चल रही हैं। केवल प्रशासनिक अधिकारियों की परमिशन से चलने वाली गाड़ियों को ही शहर में घूमने की इजाजत होनी चाहिए। निगम कमिश्नर सुमेधा कटारिया का कहना है कि मार्केट कमेटी ने फल व सब्जियां बेचने वालों के फोटो पहचान पत्र बनाने शुरू कर दिए हैं।


Source: Dainik Bhaskar April 07, 2020 02:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */