महंगाई भत्ते बढ़ने से घर बैठे बेरोजगार श्रमिकों की मजदूरी में 325 रुपए का इजाफा - News Summed Up

महंगाई भत्ते बढ़ने से घर बैठे बेरोजगार श्रमिकों की मजदूरी में 325 रुपए का इजाफा


ग्वालियर| लॉकडाउन के कारण घर पर बेरोजगार बैठे श्रमिकों की मजदूरी में सरकार ने 325 रुपए महीने की वृद्धि कर दी। ऐसा महंगाई भत्ते को बढ़ाने से हुआ है। इसका फायदा सभी सेक्टर के श्रमिकों को मिलेगा। यह वृद्धि एक अप्रैल से की गई है जो 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगी। हर श्रमिक को अब पहले की तुलना में 26 दिन के काम के हिसाब से महीने में 325 रुपए ज्यादा मिलेंगे। दूसरी तरफ कुछ ऐसी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर पहुंचने लगी है कि फैक्टरी संचालक घर बैठे मजदूरों को वेतन नहीं दे रहे हैं जबकि इसके लिए श्रम विभाग पहले ही आदेश जारी कर चुका है।श्रमिक की श्रेणी बढ़ा मानदेयअकुशल श्रमिक 318 रुपएअर्द्ध कुशल 351 रुपएकुशल श्रमिक 404 रुपएउच्च कुशल श्रमिक 454 रुपए


Source: Dainik Bhaskar April 07, 2020 01:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */