वेट लिफ्टिंग करते वक्त जिम में बिगड़ने लगी तबीयत, दोस्तों ने कहा थोड़ा आराम कर लो पर नहीं हुआ कोई असर, तुरंत हॉस्पिटल लेकर भागे - News Summed Up

वेट लिफ्टिंग करते वक्त जिम में बिगड़ने लगी तबीयत, दोस्तों ने कहा थोड़ा आराम कर लो पर नहीं हुआ कोई असर, तुरंत हॉस्पिटल लेकर भागे


महाराष्ट्र के मुंबई में 28 साल के एक शख्स की जिम में एक्सरसाइज करते हुए जान चली गई। वर्कआउट के दौरान वेट लिफ्टिंग करते वक्त अचानक युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और अस्पताल पहुंचने तक उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में पुलिस ने हार्ट अटैक का शक जताया है। पर सटीक नतीजे पर पहुंचने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।वर्कआउट के दौरान बिगड़ी तबीयत- पुलिस ने बताया कि लड़के का नाम प्रतीक परदेशी है, जो वेस्ट ठाणे के खाखर अले का रहने वाला है। वो नौपाड़ा इलाके में स्थित गोल्ड जिम में आने वाला सबसे पुराना मेंबर था।- वर्कआउट के दौरान प्रतीक वेट लिफ्टिंग ही कर रहे थे कि तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। लोगों ने उसे आराम करने की सलाह लेकिन कंडीशन बिगड़ती ही चली गई।- जिम में उसके साथियों ने बताया कि हालत में सुधार न होने पर उसे तुरंत पास में मौजूद गोडबोले हार्ट केयर हॉस्पिटल में ले जाया गया। पर यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।हार्ट अटैक का शक- पुलिस अफसरों ने कहा कि पहली नजर में ये हार्ट अटैक का मामला लग रहा है लेकिन अभी सटीक नतीजे तक पहुंचने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।- पुलिस ने ये भी बताया कि प्रतीक सब्जियों का होलसेल विक्रेता था। इस एक हफ्ते बाद जिम में वर्कआउट के लिए आया था, जब ये वाकया हुआ।- पुलिस के मुताबिक, इस मामले को लेकर प्रतीक की फैमिली की तरफ से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। पुसिस एक्सीडेंटल मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।


Source: Dainik Bhaskar January 20, 2019 13:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */