खास बातें शशिकला को जेल में दी गईं कई सुविधाएं शशिकला के लिए जेल के कई नियम तोड़े गए RTI से हुआ है इस बात का खुलासाबेंगलुरु सेंट्रल जेल (Bengaluru jail) में बंद AIADMK नेता शशिकला (VK Sasikala) को जेल के नियम तोड़ कर विषेष सुविधाएं दी जा रही थीं. यह भी पढ़ें: क्या सीएम सिद्धारमैया के कहने पर शशिकला को जेल में विशेष सुवधाएं दी गईं? आरटीआई कार्यकर्ता नरसिम्हा मूर्ति ने कहा कि, 'हम चाहते हैं कि सरकार इस रिपोर्ट के मुताबिक़ दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे. जून 2017 में जेल की डीआईजी डी रूपा ने आरोप लगाया था कि जेल के डीजीपी सत्यनारायन राव की शह पर शाशिकला को ख़ास सुविधाए दी जाती है. VIDEO: जेल में शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट, तस्वीरें और वीडियो आए सामने
Source: NDTV January 20, 2019 13:41 UTC