Dainik Bhaskar Jan 20, 2019, 07:09 PM ISTअभिनेता पवन कल्याण की पार्टी में शामिल होंगे सत्यनारायणराज्य में पार्टी के चार विधायक, एक और के बागी होने के आसारअमरावती. आंध्रप्रदेश में भाजपा विधायक अकुला सत्यनारायण ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है। पिछले कुछ समय से असंतुष्ट चल रहे अकुला अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जनसेना में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने अपना त्यागपत्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. लक्ष्मी नारायण के साथ विधानसभा के स्पीकर के. शिवप्रसाद राव को भी भेजा है। राज्य में पार्टी के चार विधायक हैं। एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में एक और विधायक के बागी होने के आसार हैं।पार्टी के कामकाज से दूर थे अकुला
Source: Dainik Bhaskar January 20, 2019 13:40 UTC