विधायक खटक ने 10 वर्ष में कभी नहीं दिया कलानौर पर ध्यान : रामअवतार - News Summed Up

विधायक खटक ने 10 वर्ष में कभी नहीं दिया कलानौर पर ध्यान : रामअवतार


भारतीय जनता पार्टी के हलका कलानौर से प्रत्याशी रामअवतार बाल्मीकि ने सीधे तौर पर कांग्रेस की मौजूदा विधायक को घेरना शुरू कर दिया है। लगातार चल रहे प्रचार में शुक्रवार को प्रत्याशी रामअवतार बाल्मीकि ने ककराना, सांगाहेड़ा, कलानौर, इंद्रा कालोनी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। रामअवतार बाल्मीकि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश और प्रदेश को दस वर्षों में पीछे ले जाने का कार्य किया है। रामअवतार ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा की समस्त 90 विधानसभाओं में समान विकास कार्य करवाए हैं। रामअवतार बाल्मीकि ने कहा कि कांग्रेस की विधायिका शकुंतला खटक ने पिछले 10 वर्षों में कलानौर हलके को पिछाड़ कर यहां सिर्फ अपनी जेब भरने का कार्य किया। यहां के लोग विकास कार्यों से दूर रहे हैं। इस बार लोगों ने मन बना लिया है कि वे ऐसे लोगों को अपने क्षेत्र की बागड़ोर नहीं देंगे जो उनके साथ पिछले 10 सालों से लगातार छलावा कर रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 03:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */