घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी को नया चैंपियन, मिला।-तायड़े ने 118 गेंदों में 128 रन बनाएं, 15 चौके 3 छक्के जडेघरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी को नया चैंपियन, मिला। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने सौराष्ट्र को 38 रन से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। यह विदर्भ की पहली व्हाइट-बॉल ट्रॉफी भी रही। पिछले सीजन ट्रॉफी से महज एक कदम दूर रहने वाली विदर्भ की टीम ने इस जीत के साथ 31 साल से चला आ रहा खिताबी सूखा खत्म कर दिया। विदर्भ की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो 25 वर्षीय ओपनर अथर्व तायडे रहे, जिन्होंने बड़े फाइनल में 128 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
Source: Dainik Bhaskar January 20, 2026 09:25 UTC