जर्जर कमरों में चल रही थी आंगनवाड़ी, हमेशा बना रहता था जान को खतरा- संजय सिंह ठाकुरपालघर के हनुमान टेकड़ी में जर्जर और खतरनाक कमरों चल रही आंगनवाड़ी की तस्वीर चंदे के पैसे से चमक गई है। यह एक रिटायर शिक्षक और समाजसेवक रंगराव गढरी के प्रयास से संभव हुवा है। जिसके बाद आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों और आंगनवाड़ी सेविकाओं ने राहत की सांस ली है। इसमें सोशल मीडिया ने भी अहम भूमिका निभाई है।
Source: Dainik Bhaskar January 20, 2026 09:25 UTC