वार्ड 15 में 35 लाख से और 24 में 50 लाख की लागत से बनेंगी सीसी गलियां, काम शुरू - News Summed Up

वार्ड 15 में 35 लाख से और 24 में 50 लाख की लागत से बनेंगी सीसी गलियां, काम शुरू


- चेयरपर्सन प्रतिनिधि संदीप राठी ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ किया गली निर्माण कार्याें का निरीक्षण फोटो-10: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:शहर के वार्ड 15 और 24 में जो गलियां कच्ची व जर्जर हो चुकी हैं, उनका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बहुत जल्द ही ये गलियां सीसी की बन जाएगी। वार्ड 15 में 35 लाख तो वार्ड 24 में करीब 50 लाख रुपये की लागत से गलियां बनाई जा रही हैं। इन गलियों का निर्माण कार्य शुरू कराने से पहले यहां पर सीवर व पानी की पाइप लाइन भी दबाई गई हैं। कुछ गलियां टूटी हुई थी, उन्हें दोबारा से बनाया जा रहा है। नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि संदीप राठी ने नप के कार्यकारी अभियंता योगराज छिकारा, एमई अमन राठी, जेई दलबीर देशवाल आदि के साथ मिलकर गली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को गली निर्माण कार्याें में गुणवत्ता का ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं। गली निर्माण में कोताही बरती गई तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।नप चेयरपर्सन शीला राठी ने बताया कि वार्ड 15 व 24 के लोगों ने कुछ दिनों पहले यहां की गलियां जर्जर होने की समस्या बताई थी। साथ ही कुछ गलियों में पेयजल व सीवर लाइन भी जर्जर होने की बात कही थी। इसलिए मैंने अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करने के आदेश दिए थे। अधिकारियों ने संबंधित गलियों का एस्टीमेट तैयार किया था। जिन गलियों में पेयजल व सीवर लाइन की जरूरत थी, वहां पर दोनों लाइनें दबा दी गई हैं। अब यहां पर सीसी की गलियां बनाई जा रही हैं। बहुत जल्द ही ये गलियां बनकर तैयार हो जाएंगी और लोगों को इनका काफी फायदा होगा। इन गलियों में रहने वाले लोगों को अब पेयजल व सीवर की समस्या से भी दो-चार नहीं होना पड़ेगा। साथ ही गलियों में गड्ढ़ों से भी दो-चार नहीं होना पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद धर्मेंद्र वत्स, कार्तिक एडवोकेट, आनंद पंडित, भूपेंद्र, पवन, रमेश देवी, दीवानचंद खन्ना, प्रवीण सचदेवा, रमेश, उमेश, पुरुषोत्तम, सुंदरलाल मुदगिल, लाजपत राय आदि मौजूद थे।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 07, 2021 00:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...