टैरो राशिफल: मेष राशि के लोग सोमवार को योजनाओं पर ध्यान दें, मिथुन राशि के लोग पैसों के मामले में सतर्क रहें - News Summed Up

टैरो राशिफल: मेष राशि के लोग सोमवार को योजनाओं पर ध्यान दें, मिथुन राशि के लोग पैसों के मामले में सतर्क रहें


Hindi NewsJeevan mantraJyotishTarot Rashifal Monday, 7 June, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope, Somwar Ka Taro Rashifalटैरो राशिफल: मेष राशि के लोग सोमवार को योजनाओं पर ध्यान दें, मिथुन राशि के लोग पैसों के मामले में सतर्क रहें11 घंटे पहलेकॉपी लिंकटैरो कार्ड्स के अनुसार जानिए आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 7 जून का दिनटैरो कार्ड्स के मुताबिक सोमवार, 7 जून को मेष राशि के लोग योजनाओं पर ध्यान दें। मिथुन राशि के लोग पैसों के मामले में सतर्क रहें। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा सोमवार, 7 जून का दिन...मेष - ACE OF SWORDSजीवन से संबंधित सभी बातों से अधिक काम पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। काम से संबंधित बातों में बड़ा बदलाव आ रहा है, जिसके लिए आपको खुद को तैयार करना भी आवश्यक है और जो बातें योजना के मुताबिक नहीं जा रही है, उनको ठीक करने पर ध्यान देना होगा, वरना आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता है।करियर : बहुत प्रयत्न करने के बाद काम से संबंधित प्रगति प्राप्त होगी।लव : पार्टनर के साथ रिलेशनशिप ठीक बना रहेगा।हेल्थ : पेट से संबंधित तकलीफ को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे न आजमाएं।लकी कलर : हरालकी नंबर : 1वृषभ - THE SUNदिन की शुरुआत में चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। संयम से काम लेना होगा और हर एक छोटी बात पर ध्यान देकर काम करने की वजह से तकलीफों का सामना नहीं होगा। जिस बात के कारण आपके ऊपर तनाव बना रहता है, उसी बात को सुलझाने के लिए आप अधिक प्रयत्न लगाएंगे, जिसमें दिन के अंत तक आपको सफलता प्राप्त होगी।करियर : काम से संबंधित बड़ी तकलीफ दूर होने के कारण फिर से रुचि और उत्साह महसूस होगा।लव : पार्टनर की वजह से खेल मेल का वातावरण बना रहेगा।हेल्थ : तला हुआ और मसालेदार पदार्थ के सेवन से सेहत में बिगड़ नजर आ सकता है।लकी कलर : ऑरेंजलकी नंबर : 8मिथुन - STRENGTHव्यक्तिगत जीवन से संबंधित किसी एक बात को ही ध्यान देकर उसी से संबंधित कार्य करने की आवश्यकता होगी। अपनी इच्छा शक्ति को प्रबल करने के लिए जो लोग आपका उत्साह बढ़ाते हैं, ऐसे लोगों के साथ वक्त बिताएं। पैसों के व्यवहार में प्रगति देखने में वक्त लगेगा, लेकिन व्यवहार आपके पक्ष में होगा।करियर : काम में नयापन न दिखने के कारण काम से संबंधित उत्साह कम महसूस होगा, लेकिन आपका काम भी फिलहाल आपके लिए महत्वपूर्ण है, इस बात को ध्यान में रखें।लव : पार्टनर्स एक-दूसरे का ख्याल रखने की कोशिश करेंगे।हेल्थ : शरीर में बढ़ती गर्मी के कारण पाइल्स की तकलीफ उत्पन्न हो सकती है।लकी कलर : नीलालकी नंबर : 3कर्क - TWO OF PENTACLESआज कई सारी बातों में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता होगी। खास करके जब बातें पैसों से संबंधित हो, पैसों की आवक और जावक में संतुलन न बने रहने के कारण हर एक काम की शुरुआत में आत्मविश्वास की कमी महसूस होगी। अपने कार्य को ठीक से करते रहें।करियर : अटके हुए पेमेंट के कारण चिंता हो सकती है, लेकिन पूरे पेमेंट की प्राप्ति आपको जल्द ही होगी।लव : रिलेशनशिप से संबंधित बातों में किसी एक निर्णय पर टिके रहना आपके लिए कठिन लग सकता है।हेल्थ : पैर दर्द की तकलीफ कम करने के लिए आप प्रयत्न करेंगे।लकी कलर : पीलालकी नंबर : 2सिंह - JUDGEMENTआपके द्वारा किए गए प्रयत्नों को परिवार के लोग और आप से जुड़े लोग सम्मानित करेंगे। अपने प्रयत्नों में सतर्कता बनाए रखना, आपके लिए जरूरी होगा, क्योंकि प्रगति आपको तुरंत नहीं मिलेगी, लेकिन हर एक कदम पर मिल रहा अनुभव प्रगति की ओर ले जा रहा है।करियर : वैद्यकीय क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी।लव : कई प्रयत्नों के बाद रिलेशनशिप के लिए परिवार द्वारा सम्मति प्राप्त होगी।हेल्थ : बच्चों को सेहत से संबंधित समस्या तकलीफ दे सकती है। समस्या का हल ढूंढने में मुश्किल होगी।लकी कलर : सफेदलकी नंबर : 9कन्या - TEN OF SWORDSपरिवार और अपने आसपास जो बदलाव आप लाना चाह रहे हैं, उसके कारण कई लोगों द्वारा आपको टिप्पणियां मिलेगी, जिसकी वजह से आप अपना उत्साह खो सकते हैं। जो लोग आपका कठिन परिस्थिति में साथ देते हैं और जिनको आपकी कठिनाइयां समझ में आती है, ऐसे लोगों के साथ ही चर्चा करें।करियर : काम का बोझ अचानक से बढ़ सकता है।लव : पार्टनर के साथ बेवजह वाद विवाद उत्पन्न होंगे।हेल्थ : पीठ दर्द के कारण नींद में बेचैनी महसूस हो सकती है।लकी कलर : ऑरेंजलकी नंबर : 7तुला - FOUR OF PENTACLESकोई भी काम नए से शुरुआत करने में कठिन लगता है, लेकिन जैसे आपको अनुभव मिलते जाएंगे, वैसे ही आपका विश्वास बढ़ेगा। साथ में मिल रहे अनुभवों के कारण भविष्य के काम आप ठीक से कर पाएंगे, इस बात पर विश्वास रखें। आर्थिक व्यवहार करते समय अधिक जागरूकता होगी।करियर : पैसों को अधिक ध्यान देने के कारण मनचाहे क्षेत्र में आप काम नहीं कर पा रहे हैं। पैसों के साथ मानसिक समाधान पर भी ध्यान देना होगा।लव : पार्टनर का बदलता बर्ताव नियंत्रण में लाने की कोशिश की वजह से विवाद उत्पन्न हो सकते हैं।हेल्थ : कफ से संबंधित समस्या बढ़ सकती है।लकी कलर : लाललकी नंबर : 4वृश्चिक - FIVE OF SWORDSजीवन में जो कष्ट आपको झेलने पड़ रहे हैं, केवल उनकी ही प्रति ध्यान देने की वजह से आपको नाराजगी महसूस होती है। कष्ट के बाद मिलने वाले फल पर भी ध्यान देना होगा। जो लोग आप का विरोध करते हैं या आपके खिलाफ हैं, ऐसे लोगों को मात दे पाना आपके लिए आज संभव हो सकता है।करियर : मार्केटिंग से जुड़े लोग अपने प्रतिस्पर्धी के काम पर भी नजर बनाए रखें।लव : पुरानी बातों को सुलझाने की कोशिश व्यर्थ हो सकती है, इसलिए खुद की और पार्टनर के भूतकाल को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करें।हेल्थ : पाइल्स की तकलीफ बढ़ेगी।लकी कलर : हरालकी नंबर : 5धनु - PAGE OF CUPSमन में बढ़ रही इनसिक्योरिटी के कारण चिड़चिड़ापन महसूस होगा। खुद के जीवन से संबंधित जो भी समस्याएं आ रही है, उनका हल खुद से ही ढूंढने की कोशिश करें। लोगों पर निर्भर रहना


Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 00:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...