स्पीड पोस्ट से अस्थि विसर्जन: भारतीय डाक विभाग ने शुरू की सुविधा, कर्मकांड का लाइव वेबकास्ट, परिवार को गंगाजल भी भेजेगा - News Summed Up

स्पीड पोस्ट से अस्थि विसर्जन: भारतीय डाक विभाग ने शुरू की सुविधा, कर्मकांड का लाइव वेबकास्ट, परिवार को गंगाजल भी भेजेगा


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurThe Postal Department Will Also Conduct Bone Immersion At The Pilgrimage, Will Show The Family Members Online, Will Also Send Gangajal After The Rituals. स्पीड पोस्ट से अस्थि विसर्जन: भारतीय डाक विभाग ने शुरू की सुविधा, कर्मकांड का लाइव वेबकास्ट, परिवार को गंगाजल भी भेजेगाजोधपुर 2 घंटे पहलेकॉपी लिंकडाक विभाग ने कोरोना या नॉन कोरोना डेथ के बाद अस्थियाें के संपूर्ण कर्मकांड से विसर्जन की जिम्मेदारी भी उठाई है। कोई भी व्यक्ति अपने दिवंगत परिजन का अस्थि विसर्जन डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सुविधा से करवा सकेगा। इसके लिए अस्थियों को वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार और गया में से किसी भी एक तीर्थ के लिए भेजना होगा।वहां पर डाक विभाग ओम दिव्य दर्शन संस्था के माध्यम से अस्थियों को पंडितों के सानिध्य में कर्मकांड के साथ विसर्जित करवाएगा। दरअसल कोरोना काल में अपने प्रियजनों को खोने वाले कई लोग उनका विधिवत अस्थि विसर्जन नहीं कर पा रहे हैं।डाक निदेशक व वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने ओम दिव्य दर्शन नामक सामाजिक-धार्मिक संस्था से मिलकर ऐसे लोगों के लिए यह पहल की है। देश के किसी भी कोने से अब अस्थियां डाकघरों से स्पीड पोस्ट के माध्यम से इन जगहों पर भेजी जा सकेंगी। इनका विधिवत कर्मकांड ओम दिव्य दर्शन द्वारा संपन्न किया जाएगा।पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल का कहना है, ‘कोरोना संक्रमित मृतकों की अस्थियों के विसर्जन के लिए यह प्लान शुरू किया गया है। फिलहाल चार तीर्थों के लिए यह योजना है। इसके बाद आगे की योजना तैयार की जाएगी।’इस तरह होगा रजिस्ट्रेशन से लेकर अस्थि विसर्जन


Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 00:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...