लोकसभा चुनाव / राहुल बोले- छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता बब्बर शेर, फिर दिखाएंगे अपनी ताकत - News Summed Up

लोकसभा चुनाव / राहुल बोले- छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता बब्बर शेर, फिर दिखाएंगे अपनी ताकत


Dainik Bhaskar Apr 20, 2019, 06:04 PM ISTकांग्रेस अध्यक्ष ने बिलासपुर में जनसभा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तारीफ कीराहुल ने कहा- पांच करोड़ गरीब परिवारों को दी जाने वाली राशि महिला सदस्य के खाते में भेजी जाएगीबिलासपुर. लोकसभा चुनाव में प्रदेश में तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने बिलासपुर में रैली की। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता हाई क्वालिटी के हैं। राहुल ने कहा- यहां सभी कांग्रेस के बब्बर शेर हैं। प्यार और प्रेम की आर्मी हैं कांग्रेस के ये कार्यकर्ता। विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जरा-सी मेहनत कर भाजपा को बैकफुट पर ढकेला है, यही मेहनत लोकसभा चुनाव में करके दिखानी है।मोदी ने 15 लाख नहीं दिए, फिर मैंने डायरेक्शन बदलने की सोचीराहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक परिवार के खाते में 15 लाख डालने की बात की थी। पांच साल बीत गए। कुछ नहीं हुआ। फिर हमने सोचा कि डायरेक्शन बदलते हैं। ऐसे में हमने तय किया कि कांग्रेस सरकार आने पर देश के पांच करोड़ गरीबों को उनके खाते में सालाना 72 हजार और पांच साल में 3 लाख 60 हजार रुपए डाले जाएंगे।घर की महिला के खाते में डाले जाएंगे पैसेराहुल ने कहा कि न्याय योजना में मिलने वाली राशि घर की महिला सदस्य के खाते में भेजी जाएगी। राहुल ने कहा कि इस योजना को लेकर 5 महीने पहले पार्टी के सीनियर लोगों से बात की। मैंने कहा कि हिन्दुस्तान के लोगों से बात करिए और पता कीजिए। मुझे वो नंबर चाहिए, जो गरीब लोगों के बैंक अकाउंट में डाल पाऊं।रायपुर में करेंगे रोड शोकांग्रेस अध्यक्ष राहुल शनिवार को भिलाई से रोड शो करते हुए रायपुर एयरपोर्ट तक आएंगे। राहुल के साथ सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। तीसरे चरण के मतदान के तीन दिन पहले राहुल इस सभा और रोड शो से 3 लोकसभा सीटों को साधेंगे।


Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 12:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */