सिद्धू ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में सरकारी कंपनियां डूबती चली गईं और चंद निजी कंपनियां मुनाफे आ गईं. चौकीदार (Chowkidar) अक्सर अमीरों के घर के बाहर खड़ा और गरीबों के हक को मारता रहा.'' उन्होंने कहा, ‘‘कहा गया था कि ना खाऊंगा, न खाने दूंगा, जबकि यह एक मुखौटा था. करतारपुर साहिब कोरिडोर के विषय के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा, ‘‘करतारपुर साहिब कोरिडोर 70 सालों की प्रार्थना से संभव हो रहा है. यह दोनों सरकारों ने किया है.
Source: NDTV April 20, 2019 11:59 UTC