लोकसभा चुनाव / राहुल ने कहा- अनिल अंबानी के घर के चौकीदारों में पहली पंक्ति पर खड़े हैं मोदी - News Summed Up

लोकसभा चुनाव / राहुल ने कहा- अनिल अंबानी के घर के चौकीदारों में पहली पंक्ति पर खड़े हैं मोदी


Dainik Bhaskar May 08, 2019, 05:54 PM ISTराहुल बोले- चौकीदार ने भिंड के युवाओं की चोरी की है'चौकीदार चोर है' नारा कांग्रेस का नहीं, देश के युवाओं का हैरोजगार आपसे छीना और उसका कांट्रेक्ट अनिल को दे दियाभिंड/मुरैना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ हमले बोलते हुए कहा कि वे अनिल अंबानी के घर के बाहर के चौकीदारों की पंक्ति में पहले स्थान पर खड़े हैं। 'चौकीदार' ने शहीदों के साथ ही भिंड के युवाओं से भी चोरी की। राफेल अनुबंध में यहां के युवाओं को हाई तकनीकी नौकरियां मिलतीं, मगर प्रधानमंत्री ने उसका अनुबंध और युवाओं का रोजगार छीन कर अंबानी के हवाले कर दिया। राहुल गांधी यहां 12 मई को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने आए थे।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने राफेल अनुबंध पर अंबानी की चौकीदारी की। इसके बाद वे ये तक कह गए कि प्रधानमंत्री मोदी अंबानी के घर के बाहर के चौकीदारों की पंक्ति में पहले स्थान पर खड़े हैं। राफेल सौदे के संबंध में फ्रांस के राष्ट्रपति ने उन्हें बताया था कि मोदी ने ये अनुबंध अनिल अंबानी को देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वे सबूत के साथ बोलते हैं कि चौकीदार चोर है। प्रधानमंत्री को ये बताना चाहिए कि इस 'चोर' को 'चौकीदार' ने क्यों चुना। उन्होंने कहा कि जब संसद में कांग्रेस ने ये सवाल पूछे, तो श्मोदी ने राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू समेत सबकी बात की, पर राफेल, अंबानी और सेना के लोगों की बात नहीं की।राहुल ने कहा कि भिंड के युवा आर्मी में जाते हैं, सीआरपीएफ, एयर फोर्स में भिंड के युवा देश की सुरक्षा में लगे हैं। मोदी जी ने इन्हीं युवाओं का पैसा लेकर अनिल अंबानी को दे दिया। 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना था। चौकीदार ने भिंड के युवाओं से चोरी की है। राफेल केवल फाइटर प्लेन नहीं वो पूरा वेपन सिस्टम हैं। उन्होंने इसका रोजगार आपसे छीना और उसका कांट्रेक्ट अनिल अंबानी को दे दिया। भारत में बनने वाला फाइटर प्लेन अब फ्रांस में बनना है। मोदी जी मुझसे आंख से आंख नहीं मिला सकते।महिलाओं के खाते में जाएगा पैसा: राहुल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 लाख 55 हजार करोड़ रुपए 15 लोगों को दे सकते हैं तो क्या कांग्रेस गरीबो को 72 हजार सालाना नही दे सकती है? कांग्रेस 2019 के चुनाव के बाद सरकार में आई तो 72 हजार रुपए महिलाओं के खाते में डालेंगे। मोदी ने 5 लाख 55 हजार करोड़ देश के उद्योगपतियों को देकर माफ किया। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबन्दी और गब्बर सिंह टैक्स से लोगों का धंधा चौपट कर दिया है।


Source: Dainik Bhaskar May 08, 2019 08:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */