IPL 2019 DD vs SRH Eliminator: एक नजर दिल्ली और हैदराबाद की कमजोरियों और ताकत पर! - News Summed Up

IPL 2019 DD vs SRH Eliminator: एक नजर दिल्ली और हैदराबाद की कमजोरियों और ताकत पर!


IPL 2019 DD vs SRH Eliminator: एक नजर दिल्ली और हैदराबाद की कमजोरियों और ताकत पर! नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल (IPL) के 12वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त भिड़ंत होगी। ये मजेदार मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज क्रिकेटर दिल्ली से कोच और सलाहकार के रूप में जुड़े हैं। इनकी कोचिंग की मदद से दिल्ली 7 साल बाद प्लेऑफ तक पहुंची है।ये खिलाड़ी हैं हैदराबाद की ताकत1. हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत है उनके कप्तान केन विलियमसन। उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने पिछले साल भी फाइनल तक का सफर तय किया था। विलियमसन ने 8 पारियों में 21.33 की औसत से 128 रन बनाए हैं।2. दिल्ली की सबसे बड़ी कमजोरी ये भी है कि टीम जीत के करीब पहुंचकर मैच गंवा बैठती है। ऐसा कई मौकों पर देखा गया कि दिल्ली जीत के करीब पहुंच कर ऑलआउट हो गई हो। एक खिलाड़ी के आउट होते ही टीम दबाव में दिखने लगती है और बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर जाते हैं।हैदराबाद की तीन बड़ी कमजोरियां1.


Source: Dainik Jagran May 08, 2019 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */