Hindi NewsLocalDelhi ncrIqbal, A Story Teller Of 50 Thousand Rupees Arrested, Arrested The Accused From Hoshiarpur In PunjabAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपलाल किला हिंसा: 50 हजार रुपए का इनामी कथा वाचक इकबाल गिरफ्तार, आरोपी को पंजाब के होशियारपुर से पकड़ानई दिल्ली एक दिन पहलेकॉपी लिंकआरोपी मूल रूप से लुधियाना का रहने वाला है, जो अक्सर सिंघू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए जाता था।ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा मामले में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद एक अन्य आरोपी को दबोच लिया। इसे बीती रात स्पेशल सेल की टीम ने होशियार पुर पंजाब से पकड़ा। आरोपी की पहचान इकबाल सिंह के तौर पर हुई, जिस पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। तीन फरवरी को दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह व गुरजंत सिंह पर एक-एक लाख और जगबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह व इकबाल सिंह पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था। डीसीपी स्पेशल सेल संजीव यादव ने बताया आरोपी कथा वाचक है, गुरुद्वारे में इसका यहीं काम है।इसने लाल किले पर पहुंच लोगों को भड़काने का काम किया था। उस दिन लाल किले पर झंडा फहराने से लेकर हिंसा से जुड़ी जो भी गतिविधि हुई, ये उसमें सीधे तौर पर शामिल था। आरोपी मूल रूप से लुधियाना का रहने वाला है, जो अक्सर सिंघू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए जाता था। यहां यह पिछले साल नवंबर से आ जा रहा था। ट्रैक्टर रैली से पहले आरोपी 22 जनवरी को सिंघू बॉर्डर पर आया था। हिंसा वाले दिन वह लोगों के साथ लाल किले पहुंचा, जहां उसने भड़काऊ भाषण दिए। इसके खिलाफ पुलिस को ऐसे वीडियो हाथ लगे, जिसमें वह लोगों को भड़काते हुए नजर आया। पुलिस ने आज इसे तीस हजारी कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब क्राइम ब्रांच इकबाल सिंह और दीप सिद्धू को आमने सामने बिठाकर उनसे पूछताछ करेगी, ताकि हिंसा के पीछे साजिश में छुपे लोगों को बेनकाब किया जा सके।
Source: Dainik Bhaskar February 10, 2021 23:56 UTC