Hindi NewsLocalRajasthanKotaKota On The Threshold Of Being Corona Free, Only 6 Active Cases In The District, Only 1 Positive Out Of 23 Hospitalized Patients Kota Rajasthanराहत की खबर: कोरोना मुक्त होने की दहलीज पर कोटा, जिले में केवल 6 एक्टिव केस, अस्पताल में भर्ती 23 मरीजों में से सिर्फ 1 पॉजिटिवकोटा 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकफाइल फोटो -कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़े कदमकोरोना की दूसरी लहर के बाद जिले में राहत की खबर आई है। पहली बार एक्टिव केस की संख्या 10 से कम दर्ज हुई है। स्टेट से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब 6 एक्टिव केस बचे हैं। मंगलवार को 1,731 सैम्पल की जांच में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। इधर कोविड अस्पताल में कुल 23 मरीज भर्ती रहे। इनमें 1 पॉजिटिव व 22 नेगेटिव-सस्पेक्टेड मरीजों में से 20 ऑक्सीजन पर रहे। 16 मरीज आईसीयू में है,जिनमें 4 NIV पर है। कोविड अस्पताल में 1 मरीज की मौत हुई है। जबकि सरकारी रिकॉर्ड में एक भी मौत नहीं बताई गई है।जिले अबतक 6 लाख 95 हजार 231 सैम्पल जांच में 57 हजार 34 कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें 449 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 56 हजार 579 मरीज रिकवर्ड हुए है। मंगलवार को भी 5 मरीज रिकवर्ड हुए।चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना के डेल्टा वेरिएंट मरीजों को लेकर रिपोर्ट जारी की गई। CMHO डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि 24 डेल्टा वेरिएंट में से 22 मरीज रिकवर्ड हो चुके है। जबकि सवाई माधोपुर व बूंदी निवासी 1-1 मरीज की मौत हुई है।
Source: Dainik Bhaskar July 06, 2021 14:15 UTC