Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarWith The Help Of Which The Same Pipe That Landed In The Canal Was Broken, The Water Flow Was Carried Away, The Young Man Had Gone To The Canal To Take A Bath. डूबने से युवक की मौत: जिसके सहारे नहर में उतरा वही पाइप टूटी, बहा ले गया पानी का बहाव, नहाने गया था नहर में युवकश्रीगंगानगर (राजियासर) 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकश्रीगंगानगर जिले का राजियासर थाना।जिले के राजियासर थाना क्षेत्र से निकल रही इंदिरा गांधी नहर की कंवरसेन लिफ्ट कैनाल में डूबने से मंगलवार को बाईस वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपने दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। मौके पर युवक के दोस्त नहाने के लिए नहर में उतरने की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले ही युवक नहर में उतर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।पाइप टूटने से हुआ हादसायुवक रोहिताश अपने दो दोस्तों के साथ कंवरसेन लिफ्ट कैनाल में बिरधवाल हैड पर नहाने गया था। इस दौरान रोहिताश के दो दोस्त अभी नहर में उतरने की तैयारी कर ही रहे थे कि रोहिताश उनसे पहले नहर के किनारे लगी एक पाइप को पकड़कर नहर में उतर गया। उसे उम्मीद थी कि पाइप के सहारे वह कुछ देर नहर में नहा लेगा, लेकिन इसी दौरान पाइप टूट गई और रोहिताश पानी के साथ बहने लगा।दोस्तों ने दिया दूसरी पाइप का सहाराउसके दोनों दोस्तों ने उसे सहारा देने के लिए नहर किनारे लगी दूसरी पाइप तोड़कर उसे पकड़ाने का प्रयास किया लेकिन यह पाइप भी टूट गई। दोस्तों ने एक बार फिर से प्रयास किया लेकिन इस बार भी पाइप टूट गई और रोहिताश पानी में बहता चला गया। दोस्तों ने इसकी सूचना रोहिताश के परिजनों और बिरधवाल चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रोहिताश को बाहर निकलवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों के पोस्टमार्टम करवाने से इनकार करने पर शव उन्हें सौंप दिया गया।
Source: Dainik Bhaskar July 06, 2021 14:03 UTC