खास बातें राम मंदिर के मुद्दें पर कांग्रेस को समर्थन देने की कही थी बात अब अपने बयान से वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने लिया यू-टर्न आलोक कुमार ने कहा, मेरे बयान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गयाविश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार (Alok Kumar) राम मंदिर (Ram Temple) के मुद्दे पर कांग्रेस को समर्थन देने पर विचार करने के अपने पुराने बयान से पलट गए. उन्होंने कहा कि उनके बयान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को समर्थन का सवाल ही नहीं है. विहिप नेता ने यह भी कहा कि इस बात के आसार बहुत कम हैं कि मौजूदा संसद के कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कोई कानून बनाया जा सकेगा. अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कुमार ने कहा कि VHP राम मंदिर मुद्दे पर एक 'व्यापक राजनैतिक सहमति' चाहती है.
Source: NDTV January 20, 2019 12:59 UTC