जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नजरंदाज करते हुए केंद्र में भाजपा सरकार ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पारित कराया. ये घोषणा रविवार को पटना में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने की. त्यागी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के साथ गुवाहाटी का दौरा करेंगे जहां असम गण परिषद, AASU के साथ विचार विमर्श कर उनके आंदोलन को समर्थन करने के अलावा भविष्य की रननीति तैयार करेंगे. त्यागी ने कांग्रेस पार्टी को इस मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ़ करने के लिए कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक होगी जिसमें लोकसभा चुनाव से संबंधित सारे फ़ैसले लिए जाएंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में जिन 70 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी उसके संबंध में केसी त्यागी का कहना था कि रविवार की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया कि पार्टी के तीन वरिष्ठ नेता जिनमें राज्य पार्टी के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री ललन सिंह और विजेंद्र यादव उम्मीदवारों के चयन के संबंध में फ़ैसला लेंगे.
Source: NDTV January 20, 2019 12:54 UTC