जब कमलनाथ के मंत्री पर भड़कीं यशोधरा राजे सिंधिया, तो बिना कुछ बोले चुपचाप निकल गए मंत्री जी, सामने आया वीडियो - News Summed Up

जब कमलनाथ के मंत्री पर भड़कीं यशोधरा राजे सिंधिया, तो बिना कुछ बोले चुपचाप निकल गए मंत्री जी, सामने आया वीडियो


बीजेपी नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने रविवार को ग्वालियर में कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सबके सामने फटकार लगा दी। दरअसल, दोनों का आमना सामना स्व. माधवराव सिंधिया की छतरी पर हो गया, जहां वो श्रद्धांजलि देने आए थे। यहां गाड़ियों का काफी शोर था, भीड़भाड़ थी और गोविंद सिंह के समर्थक नारेबाजी भी कर रहे थे। ये देखकर यशोधरा बिफर गईं और गोविंद सिंह से सामना होते ही उन्होंने नसीहत दे डाली।बोली- तौर तरीका सही रखो, यहां शांति होनी चाहिए- कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से यशोधरा ने कहा कि अपना तौर तरीका सही रखें, यहां शांति होनी चाहिए। इस पर गोविंद सिंह हाथ जोड़े वहां खड़े रहे और फिर आगे बढ़ गए। इस दौरान दोनों के समर्थक भी वहां मौजूद थे। घटना के बाद यशोधरा ने अपने भाई माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि दी और जब वहां से जाने लगीं तो मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उस घटना से उन्हें दुख पहुंचा है।


Source: Dainik Bhaskar January 20, 2019 12:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */