इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी दल जदयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास कई तरह की खुफिया जानकारी होती हैं और सार्वजनिक तौर पर जो जानकारी उन्होंने शेयर की है, उस पर आपत्ति उठाने का या असहमति व्यक्त करने का प्रश्न ही खड़ा नहीं होता है.' राजीव गांधी की हत्या के षड़यंत्र का खुलासा राष्ट्रहित के लिए बेहद जरूरी है.' सवाल यह है कि क्या विदेशियों को एक युद्धपोत पर ले जाकर देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया गया?' साथ ही उन्होंने कहा, ‘क्या यह कभी कल्पना की जा सकती है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख युद्धपोत का इस्तेमाल निजी अवकाश के लिए एक टैक्सी की तरह किया जाए?' अमेठी के शख्स ने चुनाव आयोग को भेजी 'खून' से लिखी चिट्ठी, राजीव गांधी पर PM मोदी की टिप्पणी से है खफाVideo: रणनीति: क्या मुद्दे भटकाने के लिए हो रहा है राजीव गांधी का जिक्र?
Source: NDTV May 09, 2019 09:38 UTC