राजनीति / रामविलास पासवान ने कहा-नीतीश एनडीए के नेता हैं और आगे भी रहेंगे - News Summed Up

राजनीति / रामविलास पासवान ने कहा-नीतीश एनडीए के नेता हैं और आगे भी रहेंगे


Dainik Bhaskar Jun 02, 2019, 07:19 PM ISTलोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम और काम पर मिला वोटपटना. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और आगे भी रहेंगे। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम के आधार पर जीत मिली। विकास मुद्दा रहा। एनडीए सबका साथ सबका विकास नारा के साथ आगे भी काम करेगा। अगले पांच साल में इतना काम होगा कि विपक्ष आरक्षण के नाम पर भ्रम फैलाना भी भूल जाएगा। भाजपा अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ नहीं है। पीएम के निर्देशानुसार हमने 100 दिनों का विकास रोड मैप तैयार कर लिया है।केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू ने शामिल नहीं होकर अपनी नाराजगी जता दी? इस सवाल पर पासवान ने कहा कि जदयू फार्मूला के आधार पर मंत्रिमंडल में स्थान चाहती थी। हालांकि कोई नाराजगी नहीं है। सीएम नीतीश कुमार सक्षम हैं। एनडीए के सभी दलों के बीच पूरा तालमेल है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी मजबूती से एनडीए के साथ हैं। नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा व लोजपा को शामिल नहीं किया गया? इस पर उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने पशुपति कुमार पारस को मंत्रिमंडल में शामिल किया था। मैं तो पार्टी के दूसरे नेता को मंत्री बनवाना चाहता था।लोकसभा चुनाव में एनडीए को जबर्दस्त जीत के बाद अब भाजपा, जदयू और लोजपा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित करने के लिए सभी दलों के नेताओं के साथ बात करेंगे। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि विरोधी दलों के लोग एनडीए में आने के लिए हुलूक बुलूक कर रहे हैं। चिराग पासवान ने केंद्र में मंत्री नहीं बनवाने का आग्रह किया था। चिराग ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए को मजबूत करने के लिए लगातार काम करना है।


Source: Dainik Bhaskar June 02, 2019 13:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */