रांची / युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे का दरवाजा तोड़ निकाली गई लाश - News Summed Up

रांची / युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे का दरवाजा तोड़ निकाली गई लाश


सुभाष सुबह में 9 बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसी को शक हुआDainik Bhaskar Oct 19, 2019, 03:39 PM ISTरांची. सदर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित चौबे कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने शनिवार की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुभाष कुमार के रूप में की गई। वह मूल रूप से नवादा के कौआकोल का रहने वाला था।सुभाष किराए के घर में रहकर बिजली मिस्त्री का काम करता था। सुभाष सुबह में 9 बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसी को शक हुआ। काफी देर आवाज लगने पर भी जब गेट नही खोला तो इसकी जानकारी सदर थना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गेट तोड़कर देखा तो सुभाष फंदे से झूल रहा था। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया।पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था मारपीटपड़ोसियों के अनुसार उसकी नई शादी हुई थी। 6 माह पूर्व पत्नी को भी रांची लाया था। लेकिन दोनों में काफी विवाद होता था। दिन-रात झगड़े से परेशान होकर मकान मालिक ने रूम खाली करने की चेतावनी दी। इसके बाद सुभाष ने पत्नी को घर पहुंचा दिया था। संभावना जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर ही युवक ने खुदकुशी की होगी।


Source: Dainik Bhaskar October 19, 2019 09:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */