रांची में होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद, तैयारियां शुरूनई दिल्ली, प्रेट्र। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का मुख्य कार्यक्रम इस बार झारखंड की राजधानी रांची में होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का बाद सरकार का यह पहला बड़ा आयोजन होगा।सूत्रों ने बताया कि आयुष मंत्रालय ने देश के पांच शहरों दिल्ली, शिमला, मैसूर, अहमदाबाद और रांची के नाम का प्रस्ताव अंतिम निर्णय के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा था। आधिकारिक सूत्र ने बताया, 'प्रधानमंत्री कार्यालय ने 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए रांची के नाम पर मुहर लगाई है।' आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसका आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा।'इससे पहले मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग द्वारा शनिवार से दिल्ली में दो दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीद है कि इसमें योग शिक्षक, पेशेवर व उत्साही योग प्रेमियों समेत करीब 10 हजार लोग शिरकत करेंगे।भारत की पांच हजार साल पुरानी परंपरा और अभ्यास का लाभ विश्वभर के लोगों को दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में योग को वैश्विक स्तर पर आयोजित किए जाने की अपील की थी। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाए जाने की घोषणा कर दी थी। पिछले साल योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम देहरादून में हुआ था, जिसमें पीएम मोदी ने शिरकत की थी।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Tanisk
Source: Dainik Jagran June 02, 2019 15:33 UTC