अगर दिल्ली की आप सरकार दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों को फंड जारी नहीं करती है तो इन कॉलेजों के 2700 से अधिक शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारियों का वेतन रुक सकता है. दरअसल, इन कॉलेजों में संचालक मंडलों का गठन न हो पाने से इस तरह की दिक्कत हो रही है. ये कॉलेज वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं और वेतन का भुगतान करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं. आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने के अनुरोध के साथ कहा कि कॉलेज को वेतन के लिए कॉलेज सोसायटी के कोष से धन लेने को मजबूर होना पड़ा है. आर्यभट्ट कॉलेज के प्राचार्य और विश्वविद्यालय के प्राचार्य संघ के सचिव मनोज सिन्हा के अनुसार कॉलेज इस गतिरोध की वजह से प्रभावित हो रहे हैं.
Source: NDTV June 02, 2019 15:22 UTC