सीसीटीवी के फुटेज में दिख रहा है कि स्पाइडर मैन चोर पाइप लाइन से चढ़कर मकान में घुस जाता है. किसी को चोर के आने और जाने की भनक तक न लगी. अंकित के भाई और भाभी इस समय बद्रीनाथ में है, उनके कमरे से भी सारी ज्वेलरी चोरी हो चुकी है. दिल्ली में पकड़ा गया 'स्पाइडरमैन' चोर, कारों पर कूदकर हो जाता था फरारसीसीटीवी मैं दिख रहा है कि यह स्पाइडर मैन चोर रात के 3:00 बजे गली के अंदर आता है. परिजनों का कहना है कि गनीमत रही कि घर में चोर घुसा, अगर डकैत या लुटेरे घुसते तो परिजनों की जान को भी खतरा था.
Source: NDTV May 15, 2019 15:31 UTC