Hindi NewsLocalMaharashtraRate Of Treatment Of Black Fungus Fixed In Maharashtra, Now Instead Of One Lakh, Surgery Will Be Done For Only 10 Thousand Rupeesम्यूकरमाइकोसिस के मरीजों को राहत: महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के इलाज के रेट तय, अब 1 लाख की जगह सिर्फ 10 हजार रुपए में होगी सर्जरीमुंबई 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकराज्य में 'महात्मा जोतिबा फुले जनारोग्य योजना' और 'प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना' के तहत ब्लैक फंगस के रोगियों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा हैमहाराष्ट्र में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीमारी का इलाज आम आदमी के लिए काफी महंगा पड़ रहा था। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए शहरों की कैटेगरी के हिसाब से इनकी दरें तय की हैं।तय दरों के मुताबिक, अब राज्य में ब्लैक फंगस की सर्जरी के लिए 1 लाख की जगह मरीजों को सिर्फ 10 हजार रुपए चुकाने होंगे। अधिसूचना के मुताबिक, इलाज के लिए ज्यादा पैसे वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की अधिसूचना को मंजूरी दे दी है।सरकारी योजना के तहत गरीबों का मुफ्त इलाजस्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के ऐलान के बाद राज्य में 'महात्मा जोतिबा फुले जनारोग्य योजना' और 'प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना' के तहत ब्लैक फंगस के रोगियों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है। हालांकि, इसके लिए सिर्फ वे ही लोग पात्र हैं, जिनके पास किसी भी कैटेगरी का राशन कार्ड है।राज्य में दिनोंदिन बड़ी संख्या में प्राइवेट हॉस्पिटल में भी मरीज एडमिट हो रहे हैं। प्राइवेट हॉस्पिटल में इसके इलाज का खर्च लाखों में आता है। इसी की दर को नियंत्रित करने के लिए कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसे आज मंजूरी मिल गई है। यह अधिसूचना 31 जुलाई, 2021 तक पूरे राज्य में लागू रहेगी।प्राइवेट हॉस्पिटल में यह होंगी म्यूकरमाइकोसिस के इलाज का रेट..साधारण बेड का चार्जक्लास ए शहरों के लिए 4000 रुपए, क्लास बी शहरों के लिए 3000 रुपए और क्लास सी शहरों के लिए 2400 रुपए।बिना वैंटिलेटर और आइसोलेशन के आईसीयू: क्लास ए शहरों के लिए 7500 रुपए, क्लास बी शहरों के लिए 5500 रुपए और क्लास सी शहरों के लिए 4500 रुपए।वैंटिलेटर और आइसोलेशन के साथ आईसीयू: क्लास ए शहरों के लिए 9000 रुपए, क्लास बी शहरों के लिए 6700 रुपए और क्लास सी शहरों के लिए 5400 रुपए।किस कैटेगरी में, कौन सा शहरक्लास ए शहरों में मुंबई और महानगरीय क्षेत्र (मीरा भायंदर नगर निगम, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण डोंबिवली, उल्हासनगर नगर निगम, अंबरनाथ, कुलगांव बदलापुर, पनवेल नगर निगम), पुणे और पुणे महानगरीय क्षेत्र, नागपुर (नागपुर नगर निगम, दिगदोह) शामिल हैं।क्लास बी शहरों में नासिक, अमरावती, औरंगाबाद, भिवंडी, सोलापुर, कोल्हापुर, वसई-विरार, मालेगांव, नांदेड़, सांगली और सभी जिला मुख्यालय शामिल हैं।क्लास सी शहरों में ए और बी के अलावा अन्य शहर शामिल हैं।28 प्रकार की सर्जरी के लिए दर
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 13:21 UTC