खास बातें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर आया अनुभव सिन्हा का ट्वीट अनुभव सिन्हा ने कहा कि मुसलमान का तलाक... अनुभव सिन्हा का मोहन भागवत को लेकर आया ट्वीट खूब वायरल हो रहा हैRSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) अपने तलाक वाले बयान को लेकर घिरे नजर आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने भी उनपर उनके तलाक वाले बयान को लेकर निशाना साधा है. इस पर उन्हें जवाब देते हुए अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुसलमान का ट्रिपल तलाक अनपढ़ होने के कारण होता है और हिंदुओं का तलाक पढ़े-लिखे होने के कारण होता है. अनूप जलोटा को छोड़ पारस छाबड़ा से शादी करने पहुंचीं जसलीन, स्टेज पर आते ही यूं मचाया धमालमुसलमान का triple तलाक़ अनपढ़ होने के कारण होता है। हिंदू का तलाक़ पढ़ाई लिखाई से होता है। ठीक है???? बता दें कि मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के इस बयान को लेकर उनपर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और सयानी गुप्ता ने भी निशाना साधा था.
Source: NDTV February 18, 2020 03:56 UTC