Hindi NewsLocalPunjabMohaliYoung Man's Legs Broken Over Trivial Matter And Then Thrown From Roofमामूली बात पर युवक की टांगें तोड़ी फिर छत से फेंकामोहाली एक दिन पहलेकॉपी लिंकमोहाली| गांव बड़माजरा कॉलोनी में मामूली बात को लेकर हुई बहस के बाद एक व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने बल्ली से पीटकर दोनों टांगें तोड़ दीं। कोठे से नीचे फेंक दिया।बड़माजरा निवासी राम विनय प्रसाद ने बलौंगी पुलिस को शिकायत दी। लेकिन, 15 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो एसएसपी से शिकायत की गई है। राम विनय प्रसाद ने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ बड़माजरा में रहता है। उसने अपने घर की कच्ची छत पर टीन रखे हुए हैं। टीन का कुछ हिस्सा श्रीपाल के घर की तरफ निकल रहा था। श्रीपाल ने उसे उस टीन के हिस्से को कटवाने के लिए कहा था। इस पर दो दिन की मोहलत मांगी गई थी। 19 सितंबर को राम विनय छत पर टीवी का डिश ठीक रहा था। तभी श्रीपाल, उसकी पत्नी सरवेश और भाई दौलत छत पर आए और उसे बल्ली व डंडों से पीटने लगे। उन्होंने उसकी दोनों टांगें तोड़ने के बाद उसे नीचे फेंक दिया। उसे सिविल अस्पताल फेज-6 में भर्ती करवाया। बाद में उसे सिविल अस्पताल खरड़ रेफर कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।.जांच करवाएंगे... ^एफआईआर दर्ज किस कारण से नहीं हुई, मैं इसकी जांच करवा लेता हूं। राम विनय प्रसाद इस मामले में मुझे मिल लें, अगर उस पर हमला हुआ है तो कार्रवाई भी जरूर होगी। -कर्ण संधू, डीएसपी खरड़-1
Source: Dainik Bhaskar October 04, 2023 11:00 UTC