AAP Candidate: मध्य प्रदेश की राजनीति में टीवी कलाकार चाहत पांडेय ने एंट्री ले ली हैं। चाहत को चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी दिया गया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने मध्य प्रदेश की दमोह सीट से चाहत पांडेय को उम्मीदवार घोषित किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप ने सोमवार (2 अक्टूबर) देर शाम 29 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में चाहत पांडेय का नाम भी शामिल है। बता दें कि चाहत पांडे ने हाल ही में आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया था।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले दमोह शहर से सटी एक ग्राम पंचायत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चाहत पांडे ने बयान दिया था कि वे विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा रखती हैं। चाहत ने कहा कि इतने सालों में उन्होंने देखा कि लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस को कई मौके दिए हैं लेकिन दोनों ही पार्टियों ने दमोह के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक जो शौक था एक्टिंग का उसे मुंबई जाकर पूरा कर लिया है। बता दें कि चाहत अब अपनी जन्मभूमि में राजनीति पारी की शुरूआत करना चाहती हैं।दमोह सीट से चाहत को बनाया उम्मीदवारप्रदेश में आगले माह चुनाव होना है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राजनीतिक पार्टियां धीरे-धीरे कर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है। इसी क्रम में दमोह विधानसभा सीट से आप ने टीवी सीरियल कलाकार चाहत मणि पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आप की प्रत्याशी चाहत पांडेय का जन्म दमोह के चंडी चोपड़ा गांव में हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार उनकी शुरुआती शिक्षा गांव में ही हुई। चाहत के बचपन में ही उनके पिता की मौत हो गई थी।कई सीरियल में कर चुकी हैं कामबता दें कि चाहत पांडेय ने जबलपुर स्थित नवोदय स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी की। चाहत 12वीं तक दमोह के जेपीवी स्कूल में पढ़ीं। इसके बाद उन्होंने इंदौर के बालाजी ग्रुप से अभिनय की ट्रेनिंग ली थी। ट्रेनिंग के बाद चाहत मुंबई चली गईं। रिपोर्ट के अनुसार चाहत पांडेय ने साल 2016 में टीवी सीरियल की दुनिया में कदम रखा। चाहत पांडेय ने पवित्र बंधन नाम के एक धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई जगहों पर काम किया जिसमें द्वारकाधीश, तेनालीराम और राधा कृष्ण जैसे टीवी सीरियलों के नाम शामिल हैं।2020 में चाहत को जाना पड़ा था! एबीपी न्यूज के वेबसाइट में प्रकाशित आर्टिकल के अनुसार आप की उम्मीदवार चाहत पांडेय को साल 2020 में पारिवारिक विवाद के चलते एक आपराधिक मामले में उन्हें मां के साथ जेल जाना पड़ा था। रिपोर्ट के अनुसार चाहत पर आरोप था कि अपने मामा के घर में घुसकर मां और 2 नाबालिग भाइयों के साथ मारपीट किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार दमोह जिले के कोतवाली पुलिस ने चाहत पांडे और उनकी मां भावना पांडे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया।
Source: Dainik Bhaskar October 04, 2023 08:53 UTC