मोरहाबादी स्थित रतन हाइट्स बिल्डिंग के मामले में एकल पीठ के आदेश को चुनाैती देनेवाली अपील याचिका पर चार अक्टूबर को सुनवाई होगी. प्रतिवादी के अधिवक्ता सुमित गाड़ोदिया के शीघ्र सुनवाई करने के आग्रह को स्वीकार करते हुए चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षतावाली खंडपीठ ने सुनवाई की तिथि निर्धारित की. अधिवक्ता सुमित गाड़ोदिया ने विशेष मेंशन करते हुए बताया कि एकल पीठ के आदेश का बिल्डर द्वारा पालन नहीं किया गया है. गड्ढे का पानी रतन हाइट्स बिल्डिंग के नींव के भीतर प्रवेश करने की आशंका पैदा हो गयी है. उल्लेखनीय है कि बिल्डर व जमीन मालिक ने अपील याचिका दायर कर एकल पीठ के आदेश को चुनौती दी है.
Source: NDTV October 04, 2023 10:36 UTC