काठमांडू, एएनआइ। वसंत के मौसम में होने वाली पहाड़ों पर चढ़ाई की शुरुआत हो गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को नेपाली और विदेशी पर्वतारोहियों की 41 टीमें दुनिया की सबसे ऊंची चोटी - माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने के लिए निकल पड़ी हैं। इस टीम में 77 भारतीय भी शामिल हैं।प्रसिद्ध एवरेस्ट पर्वतारोही ज्ञानेंद्र श्रेष्ठ ने बताया 'एवरेस्ट पर इस वसंत की पहली चढ़ाई मंगलवार से शुरू होने की संभावना है। शेरपा की रस्सी लगाने वाली टीम काम करना शुरू कर चुकी है और कल दोपहर तक चोटी पर पहुंचने के लिए ऊपर अपने काम को जारी रखने की योजना बना रही है।'41 दलों के कुल 378 पर्वतारोहियों को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए पर्यटन विभाग से अनुमति मिली है। उनमें 13 नेपाली नागरिक हैं। इस वर्ष अनुमति प्राप्त करने वाले पर्वतारोहियों की संख्या पिछले वर्ष के मौसम की तुलना में अधिक है। 2018 के वसंत में, 38 टीमों के कुल 346 पर्वतारोहियों को उच्चतम चोटी को स्केल करने की अनुमति दी गई थी। माउंट एवरेस्ट और नेपाल की अन्य चोटियों पर चढ़ाई करने के लिए वसंत मुख्य मौसम है।इस साल कुल मिलाकर, 106 टीमों से जुड़े कुल 842 पर्वतारोहियों को एवरेस्ट सहित विभिन्न 30 चोटियों पर चढ़ने की अनुमति मिली है। इसके अलावा माउंट एवरेस्ट, ल्होत्से, मकालू, अमदाबल्म, नप्त्से, सरिबुंग और अन्नपूर्णा प्रमुख चोटियां हैं, जहां पर्वतारोहियों को चढ़ने की अनुमति मिली है।इस बसंत में कुल 92 पर्वतारोहियों को ल्होत्से चढ़ने की अनुमति मिली है। इसके अलावा मकलू के लिए 53 अमदाबलाम के लिए 49 नुपसे को 27 सरिबंग को 27 और एक अन्य पहाड़ पर 23 पर्वतारोहियों को चढ़ाई करने की अनुमति दी गई है। पर्यटन विभाग ने इस साल पर्वतारोहियों को 30 अलग-अलग चोटियों पर चढ़ने के लिए परमिट जारी करके 491.76 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई की है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Tanisk
Source: Dainik Jagran May 14, 2019 11:21 UTC